बोकारो, दिसम्बर 20 -- जिले में लगातार तापमान में आई गिरवाट से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को बोकारो अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जिस कारण सुबह मौसम में नमी की मात्रा ज्यादा होने के कारण आसमान में धुंध का असर बढ़ गया । मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। तापमान में आई गिरवाट से हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। दिन भर जहां लोग गर्म कपड़ो में दिख रहे हैं, वहीं शाम होते ही तमाम लोग फुल जैकेट पहन रहे हैं। ठंढ ने बढ़ाई परेशानी ठंड बढ़ने से लोगों में मौसमी बीमारी भी बढ़ने लगी है। सर्दी, जुकाम व शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द व सुजन संबंधी बीमारियां बढ़ गई है। चिकित्सकों द्वारा लोगों को गर्म कपड़े व गुनगुना पानी का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। डॉ एके झा ने कहा कि लोगों को दिन ह...