कटिहार, सितम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन किसी कारण से बंद हो गई है, तो अब वह फिर से शुरू होगी। समाज कल्याण विभाग ने ऐसे लाभुकों के दस्तावेजों की पुन: जांच कर उनकी पेंशन चालू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार के स्तर से मिले दिशा-निर्देश के बाद विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, बिहार में करीब दो लाख लाभुकों की पेंशन बाधित है। इनमें कटिहार जिले के भी सैकड़ों वृद्ध, विधवा और नि:शक्तजन शामिल हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पेंशन से वंचित लाभुकों को प्रखंड स्तर पर चिह्नित किया जाएगा। कई लाभुकों का पेंशन भुगतान वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करने या हाल-निवास बदलने के कारण बंद है। इनसे पुन: आवश्यक दस्तावेज हासिल कर पेंशन का लाभ दिया जाएगा। विश...