चंदौली, अक्टूबर 13 -- चन्दौली। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ की ओर से मुख्य डाकघर, चंदौली एमडीजी में 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा सोमवार से शुरू हो गई। अब जिले में ही लोगों को पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी।इससे नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा की शुरुआत की गई है ताकि दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लंबी दूरी तय किए बिना ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर मिल सके। भारत सरकार विदेश मंत्रालय के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल ने किया।यह कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक अर्थात 13, 14 एवं 15 अक्टूबर के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक दिन के लिए कुल 50 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...