औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा तबाही बनकर आया है। पिछले दिनों से मौसम खराब है। शुक्रवार को भी दिन भर कभी तेज, कभी हल्की बारिश होती रही। सांख्यिकी विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे तक सबसे अधिक बारिश मदनपुर में 22.8 मिमी और कुटुंबा में 22.6 मिमी दर्ज की गई। गोह में सबसे कम 4.2 मिमी बारिश हुई। अन्य प्रखंडों में बारूण में 23 मिमी, देव में 16.8 मिमी, दाउदनगर में 9.8 मिमी, हसपुरा में 11 मिमी, नवीनगर में 12.4 मिमी, ओबरा में 13.2 मिमी और रफीगंज में 7.8 मिमी वर्षा हुई। औसतन जिले में 13.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। रविवार से मौसम में सुधार होगा। तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। ...