औरंगाबाद, जून 18 -- खरीफ मौसम में जिले में 17200 हेक्टेयर में धान की नर्सरी लगाने का लक्ष्य है लेकिन अब तक केवल 1398 हेक्टेयर भूभाग में ही नर्सरी लगाई जा सकी है, जो लक्ष्य का मात्र 8.13 प्रतिशत है। दाउदनगर प्रखंड में सबसे अधिक 11 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ जबकि रफीगंज में सबसे कम मात्र 4.89 प्रतिशत नर्सरी लगाई जा सकी है। सदर प्रखंड में 14 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य में 104 हेक्टेयर में नर्सरी लगाई जा सकी है। इसी तरह बारुण प्रखंड में 17 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य में 166 हेक्टेयर, ओबरा में दो हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के आलोक में 210 हेक्टेयर, दाउदनगर में 12 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य में 132 हेक्टेयर, हसपुरा में एक हजार हेक्टेयर के लक्ष्य में 96 हेक्टेयर, गोह में 16 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य में 114 हेक्टेयर, रफीगंज में 18 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य के आलोक में 88 हे...