गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- - परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक ने राष्ट्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के आंकड़ों को जारी कर दिए निर्देश - वर्ष 2030 तक खून की कमी से गर्भवतियों की मृत्यु दर 45.9 प्रतिशत से 25.1 प्रतिशत के नीचे लाने का लक्ष्य गाजियाबाद, संवाददाता। जनपद में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों को मातृ मृत्यु दर 50 फीसदी कम करने को कहा गया है। वित्तीय वर्ष में प्रसव के दौरान 18 महिलाओं की अब तक मौत हो चुकी हैं। इस आंकड़े को कम करने के लिए परिवार कल्याण विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक ने राष्ट्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि एचएमआईएस पोर्टल पर नवंबर 2025 तक आंकड़ों की समीक्षा के बाद वर्ष 2030 ...