पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल कार्यक्रम का समापन समारोह गुरुवार को पूर्णिया के खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। समापन समारोह के दौरान, जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता और वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया ने एकल और टीम स्पर्धाओं के खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह प्रतियोगिता प...