मोतिहारी, अक्टूबर 6 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में भारी बारिश के बाद शहर के निचले इलाके से पानी नहीं हटा है। शहर के विभिन्न इलाके में जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। शहर के मठिया जीरात, जमला रोड, एकौना, बलुआ टाल, अगरवा सहित कई मोहल्लों में सड़क पर जलजमाव की स्थिति कायम है। चांदमारी एमएस कॉलेज रोड से आवागमन दुश्वार : चांदमारी रोड में बन रहे ओवरब्रिज को लेकर सड़क क्षतिग्रस्त होने से जलजमाव हो गया है। सड़क में बने गड्ढे से बाइक सवार या पैदल आने जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। चांदमारी रेल गुमटी के पास सड़क पर बने बड़े गड्ढे में जलजमाव होने से खासकर स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। इस जगह महीनों से गड्ढा बना है। आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। खेतों मे...