सिमडेगा, दिसम्बर 25 -- बानो/कुरडेग, प्रतिनिधि। जिले भर में गुरुवार को भक्ति और आस्था के साथ तुलसी पूजन मनाया गया। कहा गया कि तुलसी पूजन दिवस एक पवित्र हिन्दू पर्व है, जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर 2014 को आध्यात्मिक गुरु श्री आशारामजी बापू के मार्गदर्शन में की गई थी। इस अवसर पर बड़े-बुजुर्गों, युवाओं, माताओं, बहनों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बताया गया कि तुलसी पूजन से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। बच्चों में तुलसी के प्रयोग से स्मरण शक्ति बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही बच्चों को मौसम परिवर्तन एवं सामान्य बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। हिन्दू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। तुलसी पूजन से आने वाली पीढ़ियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक बल...