कटिहार, दिसम्बर 21 -- नीरज कुमार, कटिहार, निज प्रतिनिधि जिले में 31 हजार 11 हेक्टेयर वेटलैंड बेकार पड़ी है l यहां जल जमाव और जमीन निचला होने के कारण किसान खेती नहीं कर पाते हैं l कम जलजमाव वाले आद्र भूमि में किसान खेती करते भी हैं तो एक फसल से अधिक की खेती नहीं कर पाते हैं। उद्यान विभाग और कृषि विभाग द्वारा ऐसी बेकार पड़ी जमीन को उपयोगी बनाया जाएगा l मखाना विकास योजना के तहत 150 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित भी गया है l किसानों को मखाना की खेती करने को लेकर 75 हजार का अनुदान प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को दिया जाएगा l जलजमाव वाले क्षेत्रों में किसान जलमगना और जलप्रिया धान की खेती कर सकते हैं l धान की य़ह किस्म जलजमाव वाले इलाके के लिए अनुकूल है l विभागीय स्तर से सर्वे करा कर किसानों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा l कृषि विज्ञान केन्द्र के स...