बक्सर, जनवरी 14 -- युवा के लिए ---- गुणवत्ता शिक्षा विभाग ने स्कूलों की मांगी रिपोर्ट, आधुनिक तकनीकी से होगा स्कूल लैस तैयारी जैसी सुविधाओं के साथ ग्रामीण व शहरी बच्चों को समान अवसर मिलेगा बक्सर, हमारे संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से नए-नए प्रयोग किये जा रहे है। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो सके। इसी कड़ी में जिले के हर प्रखंड में एक-एक मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है। इस संबंध में विभाग ने स्कूली की सूची मांगी है। स्कूलों का चयन करते हुए सूची विभाग को भेज दी गई है। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन ने दी। बताया कि डुमरांव स्थित राज प्लस टू हाई स्कूल, इटाढ़ी प्रखंड में एसजेकेएचएच कैथला, नावानगर प्रखंड में हाई स्कूल नावानगर, राजपुर प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल राजपुर, सिमरी प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल सिमरी, ब्रह्मपुर प्र...