रामपुर, जनवरी 17 -- जिले में उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान हैं तो बिजली निगम के अफसर आए दिन हो रही फॉल्ट से। अधिकतर बिजलीघर ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं। लोड अधिक होने के कारण आए दिन तार टूटने और बिजलीघरों में फाल्ट की समस्याएं आती रहती हैं। इसका कारण भी ओवरलोड ही है। नए वर्ष में जिले की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। 10 केवी क्षमता के दो नए बिजली घर बिलासपुर और स्वार में स्थापित किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। रामपुर जिले में चार डिविजन है। प्रदेश सरकार ने इस ध्वस्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिया है। जिले के तहसील बिलासपुर में केमरी मार्ग पर और स्वार के ग्राम आर्सल-पार्सल में बिजलीघर बनाए जाएंगे। अभ...