जहानाबाद, जनवरी 14 -- अरवल, निज संवाददाता। कुर्था विधानसभा के जदयू विधायक पप्पू वर्मा ने मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में जिला प्रशासन और खेल एवं संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित समारोह के मंच से जिले में बढ़ते सूखा नशा पर चिंता जतायी और कहा कि जिले में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। विधायक ने कहा कि जिले के बच्चे, किशोर और युवा बड़ी संख्या में इस खतरनाक नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की लगातार काम कर रही है उस दिशा में कठोर कार्रवाई जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अफीम, ड्रग्स आदि सूखा नशा सिर्फ युवाओं के स्वास्थ्य को बर्बाद कर रहा है बल्कि समाजिक संरचना को भी कमजोर कर रहा है। विधायक के इस बयान से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए। विधायक न...