मधुबनी, जनवरी 13 -- मधुबनी। फाइलेरिया जैसी गंभीर और अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारी से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले में "सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम" (एमडीए) का आयोजन 10 फरवरी से किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से 45 तक संचालित होगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीभीबीडीसीओ) डॉ. डी.एस. सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...