कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेज रफ्तार से जारी है। समग्र शिक्षा के तहत बनाए गए करीब 247 मूल्यांकन केंद्रों पर इस बार 900 प्रधान शिक्षक और लगभग 8800 सह परीक्षकों की तैनाती की गई है। कंपलेक्स रिसोर्स सेंटर के समन्वयकों को केंद्र निदेशक की भूमिका दी गई है, ताकि पूरे मूल्यांकन कार्य की पारदर्शिता और समयबद्धता बनी रहे। उधर जिले के कुर्सेला प्रखंड में कुल छह संकुल संसाधन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें संपत राज देवी कन्या उच्च विद्यालय, अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरलाही, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटरिया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरी मुरादपुर और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्वी मुरादपुर शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र पर...