सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान। जिले में कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में बिजली कंपनी प्रतिदिन डिस्कनेक्शन अभियान चला रही है। इस दौरान एक माह से अधिक का बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। अभियान का नेतृत्व में स्थानीय जेई कर रहे है। एक प्रशाखा में प्रतिदिन करीब 50 घरों की जांच की जा रही है। राजस्व वसूली कम होने पर कंपनी मुख्यालय के आदेश पर बकाएदारों से वसूली की जा रही है। कनेक्शन कटने के बाद उन्हें सौ रुपये का रिकनेक्शन रसीद कटावाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...