सीवान, जून 8 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 20 जून को जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बीच शनिवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव स्थित संभावित कार्यक्रम स्थल पर आला अधिकारियों की गाड़ियां सरपट दौड़ती रहीं। डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने भी सभा के लिए चिन्हित जगहों का जायजा लिया, और खासकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा अधिकारी सभा स्थल के अलावा हेलीपैड और पार्किंग आदि जगहों को चिन्हित करने में जुटे थे। जबकि अधिकारी चिन्हित जगहों के जमीन मालिकों से एनओसी लेने की प्रक्रिया में भी जुट गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अलावा राज्य के आला अधिकारियों ने भी संभ...