मधेपुरा, जून 11 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। जिले के विभन्नि प्रखंड क्षेत्रों में सात जगहों पर पावर स्टेशन नर्मिाण का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि दो जगहों पर जमीन अधग्रिहण मामले में पेच फंस गया है, जिसे विभागीय स्तर पर सुलझाने का प्रयास जारी है। एक पावर स्टेशन नर्मिाण पर पांच करोड़ की राशि खर्च होगी। एक पावर नर्मिाण से करीब पांच हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के तिरंगा चौक, कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर, मधेपुरा में कॉमर्स कॉलेज के पास, पुरैनी प्रखंड के रोता, ग्वालपाड़ा के सुखासन में पावर स्टेशन नर्मिाण को लेकर तरूण इंटरप्राईजेज को टेंडर मिला है। जबकि मुरलीगंज प्रखंड के अमारी और चौसा प्रखंड के फूलौत में पावर स्टेशन नर्मिाण को सन इन्फ्राटेक कंपनी को टेंडर मिला है। पांच जगहों पर पावर स्टेशन नर्मिाण को...