बांदा, दिसम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता जनपद में यूरिया खाद की 1850 एमटी की रैक मंगलवार की रात पहुंच गई है। इससे किसानों को यूरिया खाद के लिए मायूस नहीं होना पड़ेगा। जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसान इस समय फसलों में यूरिया का टॉप ड्रेसिंग करने की तैयारी में है। किसानों की मांग पर 1850 मीट्रिक टन यूरिया खाद की रैक मंगाई है। मंगलवार की रात यह स्टेशन पहुंच गई है। अब जनपद में करीब 4589 मीट्रिक टन यूरिया व 2609 मीट्रिक डीएपी खाद का बफर स्टाक है। उन्होंने किसानों से कहा है कि संतुलित मात्रा में ही यूरिया खाद फसलों में डालें। ज्यादा प्रयोग से फसलों में वानस्पतिक वृद्धि अधिक होती है और पौधे मुलायम होने के कारण तमाम रोग लग जाते हैं। उन्होंने खाद विक्रेताओं को भी चेतावनी दी कि निर्धारित दाम से ज्यादा में किसानों को खाद न बेचें। अन्यथा क...