अमरोहा, जून 8 -- जिले में ईद-उल-अजहा पर्व परंपरागत ढ़ंग से मनाया गया। सुबह में नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इसके बाद शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला शाम पांच बजे तक जारी रहा। त्योहारी खुशियों के बीच लोगों ने लजीज पकवान बनाकर एक-दूसरे की खातिरदारी की। गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। अमरोहा शहर ईदगाह में मुफ्ती आसिम मुबश्शिर ने नमाज अदा कराई वहीं शिया जामा मस्जिद में इमाम-ए-जुमा मौलाना डा.सैय्यद मोहम्मद सियादत नकवी ने ईद-उल-अजहा की नमाज की इमामत की। शहर के मोहल्ला शाही चबूतरा स्थित मस्जिद में मुफ्ती शाहिद हुसैन अजमली ने नमाज अदा कराने के बाद मुल्क में अमन-चैन व कौम की सलामती के लिए दुआ कराई। शहर में ही दाऊद सराय रोड स्थित मदरसा जामिया नूरिया अशरफुल उलूम में मुफ्ती तैय्यब कादरी नईमी ने नम...