पूर्णिया, जनवरी 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में लगातार नेत्रदान की संख्या बढ़ रही है। लोगों का नेत्रदान के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। इसी कड़ी में शहर के मिलन पारा स्टेशन रोड खुशीबाग में निभा देवी के पति देवनारायण महतो का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मृत्यु के उपरांत निभा देवी अपने मृत पति का नेत्रदान कराने के लिए आगे आईं और अपने पुत्र अमित को दधीचि देहदान से संपर्क कर नेत्रदान कराने को कहा। इसके बाद अमित ने दधीचि देहदार समिति के प्रांतिय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और रवीन्द्र साह और उनकी टीम से संपर्क किया। जिसके बाद देवनारायण महतो का नेत्रदान कराया जा सका। बता दें कि देवनारायण महतो जिले के 18 वें नेत्रदान हैं। इससे पूर्व दधीचि देहदान समिति ने गड़बनैली के सौंपा गांव में एक सेवानिवृत शिक्षक का मृत्यु के उपरांत ...