लोहरदगा, अगस्त 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में विश्व नेत्रदान पखवारा तो मनाया जा रहा है। परंतु विडंबना यह है कि जिले में आई बैंक है ही नहीं और न ही नेत्रदान की व्यवस्था ही। यही कारण है कि जिले में सिर्फ जिले वासियों को नेत्रदान के प्रति प्रेरित करने का काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है। आई बैंक और आई सर्जन के अभाव में जिले में नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है। वहीं जिलेवासी नेत्रदान की बात तो करते हैं पर नेत्रदान के लिए सहमति फार्म नही भरते। जिले में पूर्णतः नेत्रहीनों की संख्या लगभग दो दर्जन है। नेत्रदान के लिए इच्छुक व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया प्रपत्र भरना पड़ता है जो आई बैंक के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। फार्म भर कर आवेदक अपनी और अवने परिवार की सहमति प्रदान करते हैं। वहीं दानदात...