मिर्जापुर, जनवरी 20 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई बैठक में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाए जाने का फैसला किया गया। डीएम ने कहा कि जिले के सभी कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस को मनाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। डीएम ने निर्देशित किया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के इतिहास की जानकारी के दृष्टिगत पुस्तक वाचन कार्यक्रम कराएं। डीएम ने डीपीआरओ और ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किए कि जिले में जहां पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, सभी की सफाई और उसके आसपास बेहतर सफाई कराते हुए सम्बन्धित सभासद/प्रधान के साथ नामित अधिकारियों से प्रतिम...