बागेश्वर, जनवरी 12 -- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं भव्यता से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गइ। इसमें रूपरेखा तय करते हुए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया कि गणतंत्र दिवस पर सुबह साढ़े छह बजे प्रभात फेरी होगी। इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक प्रतिभाग करेंगे। साढ़े सात भागीरथी बाइपास से आरे तथा आरे से डिग्री कॉलेज गेट तक क्रास कंट्री रेस होगी। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल तथा पुलिस निर्धारित रूट पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखेगी। सुबह साढ़े नौ बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं 25 एवं 26 जनवरी को शाम छह बजे स...