खगडि़या, जनवरी 24 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि विद्या की देवी मां शारदे की आराधना का महापर्व 'सरस्वती पूजा' शुक्रवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों से लेकर पूजा समितियों तक में भक्ति का माहौल देखा गया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित राजकीय पॉलिटेक्निक खगड़िया (महद्दीपुर) में छात्रों द्वारा विशेष पूजा- अर्चना की गई। इसके साथ ही सेंट्रल जीनियस स्कूल महद्दीपुर, चाणक्य कोचिंग संस्थान महद्दीपुर और साईं ज्ञान गंगा आवासीय विद्यालय सोंडीहा में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य आयोजन किए गए। छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र धारण कर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की और बेहतर भविष्य की कामना की। सोंडीहा में वीणा पाणि कोचिंग संस्थान और गुरुकुल कॉम्पिटिटिव सेंटर में विद्यार्थ...