औरंगाबाद, जनवरी 11 -- जिले में धान का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बावजूद सहकारिता विभाग द्वारा कुल उत्पादन का मात्र 14 प्रतिशत ही खरीदने के निर्णय से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जिला कृषि पदाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस वर्ष धान का कुल अनुमानित उत्पादन 11 लाख 60 हजार 584.01 मीट्रिक टन आंका गया है, जबकि पैक्स के माध्यम से धान खरीद का कुल लक्ष्य केवल 1 लाख 70 हजार 906.054 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। इससे जिले के अधिकांश किसानों को सरकारी खरीद से बाहर रहना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि जिले के 11 प्रखंडों में अब तक मात्र 82,814.808 मीट्रिक टन धान की खरीद हो सकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 48.45 प्रतिशत और कुल उत्पादन का सिर्फ 7.13 प्रतिशत है। प्रखंडवार उत्पादन में औरंगाबाद प्रखंड में 88,623.055 मीट्रिक टन, बारुण में 1,20,...