सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आईसीडीएस के तहत मिलने वाले टेक होम राशन (टीएचआर) को लेकर गंभीर अनियमितता सामने आ रही है। पिछले दो माह से लाभार्थियों को टेक होम राशन में मिलने वाला चावल उपलब्ध नहीं कराया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार संबंधित अवधि के लिए चावल का विधिवत अलॉटमेंट ही नहीं हुआ है, बावजूद डीपीओ आईसीडीएस के निर्देश पर कई प्रखंडों में टेक होम राशन का वितरण कराया जा रहा, जो कि नियमों के खुले उल्लंघन का मामला बताया जा रहा। आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि बार-बार विभागीय अधिकारियों को चावल नहीं मिलने की जानकारी दे चुकी हैं, फिर भी वितरण का दबाव बनाया जा रहा है। कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को अधूरा राशन दिया जा रहा, इससे महिलाओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लाभार्थियों का कहना है कि जब चावल ही न...