मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के टिकट की मारामारी ऐसी है कि जिले की 11 सीटों के लिए दोनों गठबंधन से ही चार दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोक दी है। यह सूची वह है जो जिले की तरफ से पार्टी मुख्यालय को औपचारिक रूप से भेजी गई है। परोक्ष रूप से टिकट के दावेदारों की फेहरिश्त इससे काफी लंबी है। सूत्रों की मानें तो मुजफ्फरपुर सीट एनडीए गठबंधन में भाजपा की झोली में गई है। यहां से भावी उम्मीदवारों की जो सूची भेजी गई है, उसमें भाजपा से ही पांच उम्मीदवार योग्य बताए गए हैं। महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में है। जिले से मुख्यालय को भेजी गई सूची में चार नामों की अनुशंसा की गई है। इसके अलावा इस सीट के लिए क्षेत्रीय और मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों की सूची अलग है। मुजफ्फरपुर के बाद जिस सीट के ...