भदोही, जनवरी 15 -- ज्ञानपुर। जिले में मकर सक्रांति का पर्व दूसरे दिन गुरुवार को भी धूमधाम से मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त में ही गंगा घाटों पर स्नानार्थियों का भीड़ लगना शुरू हो गया था। गंगा स्नान के बाद भक्त दर्शन पूजन कर कृतार्थ होते रहे। सुबह स्नान के बाद लोग तिल गुड़ बेसन लड्डू, ढूढ़ी, बदामपट्टी का भोग लगाते रहे। पुरुष वर्ग स्नान करने के बाद घर में वने व्यंजनों का आनंद उठाते रहे। महिलाएं भी पूजन कर रसोई घर में खिचड़ी, आलू पराठा, पूड़ी समेत अन्य व्यंजन बनाती रहीं। मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ दर्शन को लगी रही। बाबा सेमराध नाथ गंगा घाट पर तो भोर से ही स्नान करने का क्रम शुरू हो गया था। स्नान के बाद लोग गंगा घाट, मंदिर, धार्मिक स्थल एवं भावनो में दान पुण्य करते रहे। कहीं कहीं तो गरीबों में अन्न संग वस्त्र का भी दान करते लोग नजर आए। वहीं, बच्चे...