जमुई, दिसम्बर 20 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता मछली पकड़ने के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर अब जिले के मछुआरों को पांच लाख रुपए तक का मुआवजा मिलेगा। इसके लिए जिला मत्स्य विभाग ने सभी 10 प्रखंडों की 153 पंचायतों और चार शहरी क्षेत्रों के कुल 172 मछुआरों का चयन प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तहत किया है। विभाग को कुल एक हजार के लक्ष्य के विरुद्ध मछुआरों ने आवेदन किया था, लेकिन कागजात व अन्य तकनीकी गड़बड़ी के कारण 172 मछुआरों का ही चयन हो सका। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना से चयनित मछुआरों की मछली पकड़ने या पालन करने के दौरान मौत होने पर परिजनों को 05 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल होने पर 2.5 लाख रुपए तथा मामूली चोट लगने पर 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। पहले इस योजना के तहत मौत की स्थिति में केवल 0...