हरदोई, जून 16 -- हरदोई। जिले में तीन स्थानों पर सरकार मक्का की खरीद कराएगी। विपणन अधिकारी निहारिका ने बताया कि शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में मक्का क्रय के लिए तीन क्रय केन्द्र हरदोई मण्डी, शाहाबाद मण्डी एवं साण्डी मण्डी में स्वीकृत किये गये हैं। कृषकों को असुविधा न हो इसके लिए मक्का खरीद कण्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। किसान मक्का क्रय के सम्बन्ध में किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7007802899 व 9807059071 पर रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर समस्त कार्यदिवस पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...