हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- राठ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें मिस्ट्री ऑफ रोड ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे द्वारा यह निर्देश जारी किए कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में तीन तीन फिटनेस सेंटर खोले जायेगे। यह पहल सराहनीय है। जिससे पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और सेवा में सुधार आने की संभावना है। वर्तमान में अधिकांश जिलो में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित हो रहे है। यहां वाहन स्वामियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है। क्योंकि एकमात्र फिटनेस सेंटर होने से वाहन स्वामियो से अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है। प्राइवेट फिटनेस सेंटर के क्रियाशील होने के साथ सरकारी फिटनेस सेंटरो को बंद न किया जाये। सभी सेंटरो की नियमित निग...