खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में तीज पर मंगलवार को व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। नए परिधानों में विवाहिताओं ने निर्जलाा व्रत रखकर पूजा अर्चना की। हरितालिका तीज के साथ मंगलवार को ही चौठचंद व्रत भी मनाया जाएगा। गोग़री के पंडित आचार्य डॉ शुभम सावर्ण ने बताया कि प्रतिवर्ष भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत मनाया जाता है। भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है। यह व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है। इस वर्ष मंगलवार को ही हरितालिका तीज व्रत एवं चतुर्थी चंद्र व्रत मनाया गया। हरितालिका तीज व्रत के दिन रात्रि जागरण करके व्रत नियम से किया गया। उन्होंने बताया कि सौभाग्यवती ्त्रिरयां इस व्रत को विशेष श्रद्धा से करती है। तीज व्रत प्रदोष का...