पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में डेंगू के अभी तक पांच रोगी मिले हैं। इन रोगियों में तीन नगर क्षेत्र और दो रोगी प्रखंड क्षेत्र के हैं। इन रोगी के मिलने के बाद विभाग पूरी तरह से सतर्क और सजग है। इन रोगियों में सभी रोगी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। विभाग की ओर से इन रोगियों का फॉलोअप भी हो रहा है। इपिडिमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि जिले में अभी तक पांच रोगी मिले हैं। इन रोगी में सभी रोगी का सामान्य रूप में उपचार चल रहा है। भर्ती जैसी स्थिति सामने नहीं आयी है। बावजूद विभाग की ओर से रोगी पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जांचोंपरात पांच रोगी की रिपोर्टिंग में तीन शहरी क्षेत्र के हैं जबकि दो रोगी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इन रोगी में सभी रोगी स्वस्थ्य हैं। विशेष परेशानी की स्थिति में भर्ती कर उपचार क...