बगहा, जनवरी 4 -- बगहा,हमारे संवाददाता। जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार की सुबह शहर और आसपास के इलाकों में घना कुहासा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर लगभग 50 मीटर के करीब पहुंच गई। सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर नेशनल हाईवे और प्रमुख संपर्क सड़कों पर कुहासे का असर ज्यादा देखने को मिला। दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिली। शाम ढलते ही तेज पछिया हवा चलने लगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। पछुआ हवा के चलते लोगों को दिन और रात दोनों समय कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। रविवार को को पश्चिम चंपारण का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड का असर और तेज हो सकता है। सुबह के समय ...