हापुड़, अगस्त 26 -- जिले में आगामी छह और सात सितंबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(पीईटी) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम अभिषेक पांडेय को जिला विद्यालय निरीक्षक श्वेता पूठिया ने बताया कि आगामी छह और सात सितंबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(पीईटी) की परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में 29 हजार 376 छात्र-छात्राएं भाग लेगी। दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली सुबह दस से 12 और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 7344 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी पर परीक्षा को ...