भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब तक भागलपुर महानगर के आठ स्थानों पर चलने वाले शहरी पीएचसी का दायरा अब नगर-कस्बे के अतिपिछड़े इलाकों तक पहुंच चुका है। आठ शहरी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) से शुरू हुआ कारवां अब 12 तक पहुंच गया है। इनमें से जहां एक शहर क्षेत्र में खुला है तो वहीं तीन अन्य शहरी पीएचसी नगर-कस्बे के अतिपिछड़े इलाकों में खुले हैं। इनके खुलने के साथ ही जहां अतिपिछड़े इलाकों के लोग प्राथमिक स्तर पर ही प्रेग्नेंसी जांच से लेकर एएनसी (एंटीनेटल चेकअप) से लेकर पैथोलॉजी और ईसीजी जैसी जांच की सुविधा पाने लगे हैं। यहां पर एमबीबीएस चिकित्सक (सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी) की नियुक्ति होने से मामूली रोगों का इलाज व जांच आसानी से होने लगा है। पहले भागलपुर शहर के आठ स्थानों पर ही शहरी पीएचसी का संचालन होता था। शहर में हुसै...