गोपालगंज, जून 9 -- - पारदर्शिता और सुविधा के लिए परिवहन विभाग चला रहा अभियान - अब तक छह हजार वाहन मालिकों ने कराया वाहनों का रजिस्ट्रेशन गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। परिवहन विभाग द्वारा जिले में डिजिटल वाहन रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की ओर से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से वाहन पंजीकरण की सुविधा शुरू किए जाने के बाद अब तक 6000 से अधिक वाहन मालिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने बताया कि पिछले माह विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत कैंप, पंचायत स्तर पर प्रचार सामग्री का वितरण और डिजिटल माध्यमों से लोगों को जागरूक किया गया। इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन को मोबाइल नंबर और आधार से लिंक कराया है। उन्होंने ...