सीवान, दिसम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सहकारिता विभाग ने खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। निबंधक सहयोग समितियां पटना रजनीश कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिला अंकेक्षण पदाधिकारियों को पत्र जारी कर गैर-रैयत किसानों यानी बटाईदारों द्वारा बेचे गए धान के भौतिक सत्यापन का आदेश दिया है। सरकार के संज्ञान में आया है कि विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था के तहत पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी की जा रही है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या फर्जीवाड़े को रोकने के लिए विभाग ने हर जिले से 10 गैर-रैयत किसानों की सूची तैयार की है। इसमें जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के बिंदवल, रघुनाथपुर प्रखंड के फूलवरिया, नरहन, खुजवां, ...