औरंगाबाद, अगस्त 27 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में धर्मशाला के समीप 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हो गई। गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां पूजा अर्चना शुरू हुई। पहले दिन यहां लोगों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया था। पूरे दिन यहां पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। स्थानीय महोत्सव समिति के द्वारा शाम में गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। डीएम और एसपी ने गणपति मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। पुजारी मनीष पाठक द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। उन्होंने गणेश मंदिर में मूर्ति को देखकर खुशी जताई और कहा कि वे पहली बार यहां आयोजन में शामिल हो रहे हैं। डीएम ने ...