खगडि़या, अगस्त 29 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर से उफान आ गई है। दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गई है। विभाग द्वारा गुरुवार को शाम के छह बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में 22 स्ेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। यह नदी खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। वहीं बूढ़ी गंडक नदी भी खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। पिछले 12 घंटे में इस नदी में 13 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि हुई है। वहीं बागमती नदी भी पिछले 12 घंटे में 12 सेमी जलस्तर में वृद्धि हुई है। यह नदी खतरे के निशान से अभी भी 14 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। बताया जा रहा है कि गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी, रहीमपुर दक्षिणी व रहीमपुर मध्य पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ ...