सिद्धार्थ, जनवरी 6 -- सिद्धार्थनगर। जिले में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर रखा है। मंगलवार को घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और आम लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार को धूप निकलने से सोमवार की रात से ही कोहरा घना हो गया था। इससे मंगलवार की सुबह घना कोहरा व हवा से ठंड व गलन काफी बढ़ गई। वहीं जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम आठ डिग्री के आसपास बना रहने से मौसम काफी सर्द हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...