भदोही, दिसम्बर 30 -- भदोही, संवाददाता। नए साल में जिले के लोगों का ठंड जोरदार इस्तकबाल करेगी। घने कोहरे के साथ ही कोल्ड डे जैसे हालात बने रहेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि इस सप्ताह भी पछुआ हवा का असर रहेगा। इसके कारण जिले में घना कोहरा एवं कोल्ड डे जैसे हालात बने रहेंगे। किसानों से आह्वान किया कि दिन में ही फसलों की सिंचाई हल्की करें। कहा कि पछुआ हवा के कारण बरसात की कोई संभावना नहीं है। दिन में कभी कभार धूप होने से दिन के तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। किसानों से आह्वान किया कि आलू फसल की हल्की सिंचाई करें। मल्चिंग का उपयोग करें, ताकि फसल खराब ना हो सके। पशुओं को खुले में ना बांधने की अपील की। ऐसा करने से उनके बीमार पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...