नोएडा, जून 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जिले में कोरोना के 32 नए मरीजों की पुष्टि की। तीन रोगी अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 190 हो गई है। इसमें 79 पुरुष और 111 महिलाएं हैं। 10 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। गौतमबुद्ध नगर के सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि सभी नए मरीजों का इलाज शुरू करा दिया गया है। सभी सक्रिय मरीजों की निगरानी की जा रही है। जिला अस्पताल को एंटीजन किट उपलब्ध करा दी गई है। अस्पताल में एंटीजन विधि से भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए लिए पहुंचे एक मरीज को आरटीपीसीआर जांच के लिए मना कर दिया गया। मरीज के मुताबिक लैब टेक्नीशियन का कहना था कि पोर्टल पर कोरो...