इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा है की कोचिंग सेंटरों का नवीनीकरण जांच के बाद किया जाए। जो भी कोचिंग सेंटर संचालित है उन सभी का निरीक्षण किया जाए। मानकों के आधार पर कोचिंग सेंटरों का संचालन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। छात्र नागरिक स्वास्थ्य व कोचिंग सेंटरों की निगरानी समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि और समिति का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है । उच्चतम न्यायालय के आदेश पर समिति जिला स्तर पर सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर छात्रावास में गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन कराएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति का अनुपालन भी करेगी। उन्होंने कहा कि यह समिति कोचिंग सेंटरों के पंजीकरण नवीनीकरण की जांच करेगी और यह सत्यापित करेगी कि मानसिक स्वास्थ्य नीतियां, परा...