देवरिया, जून 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर से जांच के लिए भेजे गए नमूनों का रिपोर्ट बर्ड फ्लू पाजीटिव आने पर जिले में भी अब सतर्कता बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने जिले में बाहर से आने वाले कुक्कुट व उनके उत्पादों के प्रवेश पर अग्रिम आदेश तक पूर्ण रूप से रोक लगा दिया है। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा फार्मों की लगातार निगरानी की जा रही है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में तीन सप्ताह पूर्व बर्ड फ्लू से हुई बाघिन के मौत के बाद, गोरखपुर के झुंगिया, तारामंडल, भगत चौराहा व एल्यूमिनियम फैक्ट्री एरिया से लिए गए मुर्गे चार नमूने भी पॉजीटिव पाए गए हैं। इन नमूनों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद पशुपालन विभाग में खलबली मच गई है। इसको देखते हुए जिले में भी जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू (एवियन एन्फलूएन्जा) बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से जिले में आने वाले विभि...