सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार पहली जनवरी तक पूरा जिला कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में रहेगा।पछुआ हवाओं के प्रवाह और न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण प्रशासन ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। गौर करने वाली बात है कि हिमालयी क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले पांच दिनों के दौरान जिले का न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। जबकि अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास सिमट सकता है। शनिवार को धूप का असर कम होने के कारण दिन भर कोल्ड डे' जैसी स्थिति बनी रही और आगे भी तीन-चार दिनों तक यही स्थिति बनी रहे। इससे लोगों क...