बस्ती, अक्टूबर 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। धान के फसल की कटाई शुरू हो गई। अगेती धान की फसल वाले खेतों में चना, मटर व सरसो की बुवाई शुरू हो गई है। 15 नवंबर से गेहूं की बुवाई होगी। इन फसलों की बुवाई के समय किसान खेतों में डीएपी खाद का प्रयोग करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए साधन सहकारी समितियों को डीएपी से संतृप्त किया जा रहा है, अलबत्ता निजी दुकानों पर कुछ जगह डीएपी है तो कई जगहों पर डीएपी की किल्लत बताई जा रही है। साधन सहकारी समितियां पहले अपने सदस्यों को डीएपी देने की बात कर रही हैं। लेकिन आम किसान डीएपी के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने बताया कि जिले के गोदामों में 7217 एमटी डीएपी व 5556 एमटी एनपीके खाद मौजूद है। इस माह में 2052 एमटी डीएपी का वितरण किया गया है, जबकि वितरण लक्ष्य 2041 एमटी था। गेहूं ...