बगहा, अक्टूबर 5 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले में औसतन 54.2 एमएम बारिश हुई है। सांख्यिकी विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा बारिश नौतन प्रखंड में हुई है। यहां 82 एमएम बारिश हुई है। बगहा 2 में 65.2 एमएम, चनपटिया में 71.6 एमएम, योगा पट्टी में 78.6 एमएम,लौरिया में 72.6 एमएम, रामनगर में 73.7 एमएम, सिकटा में 60.8 एम एम बारिश रिकार्ड की गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जिला परामर्शदात्री डॉ अजय कुमार शर्मा की मानें तो हथिया नक्षत्र में शनिवार को हुई बारिश 11 सालों की रिकॉर्ड तोड़ी है। इससे आगामी रबी फसल के बेहतर होने की संभावना कृषि विशेषज्ञ जता रहे हैं। मझौलिया के किसान परमेश्वर भगत, सत्येंद्र प्रसाद, मोहम्मद बाबू जान ने बताया कि बारिश के साथ-साथ तेज आंधी से धान, गन्ने और मक्के की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ...