एटा, अगस्त 26 -- जिले में काफी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों की संख्या है मगर इनमें से एक का भी रजिस्ट्रेशन विभाग में नहीं कराया गया है। कृषि कार्य के लिए बनवाई ट्रॉलियों से ईंट ढोने, सवारियों को ले जाने में किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉलियां बिना रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर घूम रही हैं। हालांकि परिवहन विभाग की मानें तो पिछले माह चालान कर 30 से 40 हजार रुपये वसूले गए। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से सर्वाधिक हादसे हो रहे हैं। कुछ माह पहले नेजा चढ़ाने जाते समय कासगंज क्षेत्र में ट्रॉली पलट गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। ट्रॉलियों को लेकर और भी हादसे हुए है। इतना ही नहीं रात में ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉलियां काफी खतरनाक होती है। आगरा रोड पर सर्वाधिक हादसे ट्रैक्टर के कारण होते है। अचानक से सड़क पर आ जाते है और वाहन इनकी चपेट में आकर टकरा जाते ह...